जम्मू-कश्मीर में इस समय कई निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं जिसके चलते इस केंद्र शासित प्रदेश की एक अलग ही तस्वीर उभर कर सामने आने लगी है। इसी कड़ी में श्रीनगर शहर की बात करें तो आपको बता दें कि यहां स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूरे नगर का कायाकल्प किया जा रहा है। खासतौर पर ऐतिहासिक लाल चौक पर स्थित क्लॉक टावर की खूबसूरती को निखारने का काम भी इन दिनों बड़े जोरशोर से चल रहा है। हम आपको बता दें कि कश्मीर का यह प्रसिद्ध घंटाघर बॉलीवुड फिल्मों के लिए खास आकर्षण का केंद्र तो रहा ही है साथ ही यह आंदोलन स्थली भी रहा है। कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटक भी यहां जरूर आते हैं ताकि वह इस ऐतिहासिक स्थल को देख सकें और यहां तस्वीरें खिंचवा सकें।
इसे भी पढ़ें: Indo-Pakistan Border पर अब गोलाबारी का डर नहीं, जम्मू-कश्मीर के किसानों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म
यहां के आसपास का बाजार भी काफी प्रसिद्ध है खासतौर पर मेवों की दुकान पर पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। हम आपको बता दें कि इस क्लॉक टावर का इतिहास बताता है कि साल 1978 में बजाज समूह द्वारा इसका निर्माण करवाया गया था। अब श्रीनगर की इस विरासत और खास वास्तुकला को वर्षों तक सहेजे रखने के लिए इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने निर्माण कार्यों का जायजा लेने के दौरान स्थानीय लोगों और पयर्टकों की प्रतिक्रिया जानी तो सभी ने कहा कि श्रीनगर की खूबसूरती में चार चांद लगते देखना सुखद है।