एनसीपी में छोटे पवार के नाम से मशहूर अजित पवार के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। पार्टी के अंदर बगावत के आरोपों से घिरे पवार आज मुंबई में एनसीपी के मार्गदर्शन शिविर से भी नदारद दिखे। मंच पर एनसीपी के सभी बड़े नेताओं के नाम की कुर्सियां लगी थी। लेकिन अजित पवार का नाम और उनकी कुर्सी गायब थी। लगातार एनसीपी को लेकर बयान देने वाले शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत से जब इस बारे में मीडिया की तरफ से सवाल किए गए तो उन्होंने इसको लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा समुदाय को आरक्षण दिलाकर रहेंगे, शिंदे बोले- सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे क्यूरेटिव पिटीशन
शिवसेना गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि एनसीपी पार्टी के हुए अधिवेशन में अजीत पवार की अनुपस्थिति के सवाल पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि उनके पार्टी के प्रमुख लोग तय करेंगे कि किसे बुलाना है किसे नहीं। इसमें में क्या कह सकता हूं? उनकी पार्टी (एनसीपी) में क्या चल रहा मैं उस बारे में कैसे बोल सकता हूं? अजीत पवार को कौन बदनाम कर सकता है? वह बहुत अच्छे आदमी है। उनसे सब प्यार करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Heatstroke : उद्धव ने CM-Dy CM से मांगा इस्तीफा, संजय राउत ने आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया
वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने पार्टी को अवगत कराया है कि वह अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण आज मुंबई में अपने दिन भर के सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थ हैं, जिसने उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में अटकलों के रूप में राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज कर दी हैं। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए अजीत पवार ने यह कहते हुए चर्चा को टाल दिया कि वह एनसीपी की बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहना है।