इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस काफी दिलचस्प हो रही है। रविवार को खेले गए डबल डेकर मुकाबलों के बाद लगातार इन दोनों खास कैप को लेकर जंग लगातार रोमांचक होती जा रही है। एक मुकाबले में कैप किसी खिलाड़ी के सिर सजती है तो वहीं दूसरे मुकाबले में कैप अन्य खिलाड़ी के पास पहुंच जाती है।
जानकारी के मुताबिक इस बार आईपीएल में भारत के खिलाड़ियों से अधिक विदेशी खिलाड़ी धूम मचा रहे है। अगर ऑरेंज कैप की बात करें तो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में टॉप पांच खिलाड़ियों में से तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल है। वहीं पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने वाले) के लिए टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची में से चार भारतीय खिलाड़ी शामिल है। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में पांच खिलाड़ियों में से चार विदेशी खिलाड़ियों ने सर्वाधिक अर्धशतक जड़े है।
आईपीएल में ऑरेंज कैप के उम्मीदवार
आईपीएल में ऑरेंज कैप पाने वाले उम्मीदवारों में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनिंग खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस का नाम शामिल है। वो अब तक आईपीएल के इस सीजन में सात पारियां खेलने के बाद 405 रन बना चुके है। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवन कॉन्वे का नाम शामिल है, जो सात मुकाबले खेलने के बाद 314 रन बना चुके है। तीसरे नंबर पर खराब हालत वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जो छह मुकाबलों के बाद 285 रन बना सके है। वहीं चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली हैं जिन्होंने सात मुकाबले खेलने के बाद 279 रन बनाए है। वहीं पांचवे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है जिन्होंने 270 रन बनाए है।
आईपीएल में पर्पल कैप के उम्मीदवार
आईपीएल में जितना अहम ऑरेंज कैप का खिताब है उतना ही अहम पर्पल कैप का खिताब भी है। वर्तमान में पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के सिर पर सजी हुई है। सात मुकाबले खेलने के बाद वो 13 विकेट चटका चुके है। वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंजबाज अर्शदीप सिंह भी मोहम्मद सिराज की बराबरी पर ही है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी धमाकेदार फॉर्म में हैं जिन्हें सात मुकाबले खेलने के बाद 12 विकेट मिले है। गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा राशिद खान भी सात मुकाबले खेलने के बाद 12 विकेट हासिल कर चुके है। चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर तुषार देशपांडे सात मुकाबलों में 12 विकेट हासिल कर चुके है।
ऑरेंज कैप
फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी) – 405 रन
डेवन कॉन्वे (सीएसके) – 314 रन
डेविड वार्नर (दिल्ली कैपिटल्स) – 285 रन
विराट कोहली (आरसीबी) – 279 रन
रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके) – 270 रन
पर्पल कैप
मोहम्मद सिराज (आरसीबी)- 13 विकेट
अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स) – 13 विकेट
युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) – 12 विकेट
राशिद खान (गुजरात टाइटंस)- 12 विकेट
तुषार देशपांडे (सीएसके) – 12 विकेट