Breaking News

एक्ट्रेस सनी लियोन बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए शो स्टॉपर बनीं

प्रेस विज्ञप्ति: अभिनेत्री सनी लियोन, जो अपने विविध फैशन विकल्पों के लिए पसंद की जाती हैं और हर फैशन आउटिंग में एक पहचान देती हैं। अभिनेत्री बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रोहित वर्मा के ग्रैंड फिनाले के लिए शो स्टॉपर बनी। सनी बेहद खूबसूरत लग रही थी।
 

इसे भी पढ़ें: Galwan Battle 2020 पर फिल्म बनाएंगे अपूर्व लाखिया, बड़े पर्दे पर दिखाएंगे भारतीय सेना का साहस

उन्हें ऑर्गेंज़ा और मधुबनी आर्ट मोटिफ से बने 100 कली ऑथेंटिक लहंगे में देखने लायक था। आकर्षण जोड़ने वाली चोली राजस्थान के बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित थी और इसे बनाने में लगभग छह महीने लगे थे। आंखों को भाने वाले खूबसूरत पोशाक की भी एक खूबसूरती से बुनी हुई कहानी है क्योंकि यह भारत की कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है। पीले से नारंगी रंग का सुंदर परिवर्तन बहुत खूबसूरत लग रहा था जिसे देख कर लोग पलक झपक नहीं पा रहे थे।
 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | दीपिका पादुकोण के एयरपोर्ट लुक की उड़ी धज्जियां, ड्रेस को ट्रोलर्स ने बताया ‘स्कूल यूनिफॉर्म’

पेशेवर मोर्चे पर बात करे तो सनी अपनी आगामी फिल्म केनेडी में दिखाई देंगी, जिसमें निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ उनका पहला सहयोग होगा। इस फिल्म में राहुल भट भी हैं और यह एकमात्र भारतीय फिल्म है जिसे प्रतिष्ठित ज्यूरी ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना है।
 
View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

Loading

Back
Messenger