Breaking News

Cough Syrup: WHO ने भारत में निर्मित एक और कफ सिरप को बताया दूषित, इस्तेमाल को लेकर दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में बेचे जाने वाले भारत-निर्मित कफ सिरप के लिए एक और अलर्ट जारी किया है। भारत में उत्पादित दूषित खांसी की दवाई के लिए सात महीने के भीतर यह तीसरा ऐसा अलर्ट है, पिछले मामलों की पहचान गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में की गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि एक भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में दूषित पाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: ICJ में UPA ने हरीश साल्वे की बजाए पाकिस्तानी वकील पर दिखाया भरोसा, हारा था भारत, जानें क्या है 22 साल पुराना एनरॉन-दाभोल बिजली परियोजना मामला

इसके सेवन से इंसानों की जान को खतरा हो सकता है। इन रसायनों की पहचान ऑस्ट्रेलिया के नियामक ने की थी। बीते छह अप्रैल को इसकी सूचना डब्ल्यूएचओ को दी गई। अलर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं द्वारा सीने में बलगम और खांसी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सिरप गुइफेनेसिन में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई।  

Loading

Back
Messenger