Breaking News

US के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल्टन ने Taiwan से करीबी संबंधों का आह्वान किया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने शनिवार को ताइवान की यात्रा के दौरान अपने देश तथा स्वशासित इस द्विपीय देश के बीच गहन संवाद का आह्वान किया।
उनका यह बयान तब आया है जब चीन ने ताइवान में अपनी सैन्य आक्रामकता बढ़ा दी है।
अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार बोल्टन ने ताइपे में ताइवान की स्वतंत्रता के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा दलों को बीजिंग द्वारा की जाने वाली संभावित कार्रवाइयों से निपटने की आकस्मिक योजनाएं बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘और हमें चीन तथा रूस को यह बताना होगा कि अगर वे ताइवान के खिलाफ कदम उठाते हैं तो क्या परिणाम होंगे।’’
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे बोल्टन ने बुधवार को ताइवान की सप्ताह भर की यात्रा शुरू की। यह यात्रा अमेरिका तथा चीन में तनाव बढ़ने के बीच अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ताइवान के लोकतंत्र को मुद्दा बनाने की महत्ता को दर्शाती है।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि चीन की सेना ने ताइवान के पास 38 लड़ाकू विमान और अन्य युद्धक विमान उड़ाये।
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बाद में शुक्रवार को एक बयान में ताइवान जलडमरूमध्य के माध्यम से अमेरिकी नौसेना पी-8ए पोसाइडन एंटी-सबमरीन गश्ती विमान की उड़ान का विरोध किया था।

Loading

Back
Messenger