Breaking News

Delhi News। बोनट पर लटकता रहा कैब ड्राइवर, शख्स ने तीन किलोमीटर तक दौड़ाई कार

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के आश्रम इलाके में एक लग्जरी कार और एक कैब में हुई मामूली टक्कर के बाद जब कार चालक वहां से गाड़ी लेकर निकलने लगा तो 30 वर्षीय कैब चालक लग्जरी कार के बोनट पर लटक गया। कार चालक ने इसके बावजूद गाड़ी नहीं रोकी और उसी तरह करीब तीन किलोमीटर तक उसे घुमाता रहा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया, जिसमें एक व्यक्ति चलती कार के बोनट पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: DGCA ने दुबई-दिल्ली उड़ान मामले में Air India के सीईओ को कारण बताओ नोटिस भेजा

पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात करीब 12 बजे आश्रम चौक पर दुर्घटना के संबंध में फोन आया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा कि फोन करने वाले ने अपनी पहचान गोविंदपुरी निवासी चेतन के रूप बताई और कहा कि उसकी सियाज टैक्सी को आश्रम चौक पर लैंड रोवर डिस्कवरी कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बिहार के डुमरी जिले के रहने वाले कार चालक रामअचल (35) ने जब मौके से भागने की कोशिश की तो चेतन लग्जरी कार के बोनट पर बैठ गया।
 

इसे भी पढ़ें: शिकायतकर्ता पहलावनों को Delhi Police ने सुरक्षा मुहैया कराई , जंतर मंतर पर डटे खिलाड़ी

डीसीपी ने कहा कि इसके बाद रामअचल ने अपनी कार निजामुद्दीन थाने तक चलाई और इस दौरान चेतन बोनट पर ही बैठा हुआ था। पुलिस ने कहा कि एक पीसीआर वैन ने कार को रोका और चेतन बोनट से उतर गया। उन्होंने कहा कि कैब चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Back
Messenger