Breaking News

Asia Cup 2023 के लिए इस टीम ने क्वालिफाई कर रचा इतिहास, 39 वर्षों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

नेपाल क्रिकेट टीम ने इस बार इतिहास रच दिया है। नेपाल क्रिकेट टीम 39 वर्षों में पहली बार एशिया कप में हिस्सा लेगी। नेपाल क्रिकेट टीम ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एसीसी प्रीमियर लीग के लिए नेपाल की टीम ने फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की टीम को हराकर एशिया कप में अपनी जगह बनाई है।
 
नेपाल की टीम ने पहली बार ये उपलब्धि हासिल की है जो टीम के लिए बड़ी बात है। एसीसी प्रीमियर लीग में नेपाल की टीम ने छठी टीम बनकर अपनी जगह पक्की की है। इससे पहले एशिया कप के लिए पांच टीमें फाइनल हो चुकी थी, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है।
 
भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीम भी खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में अब नेपाल की टीम भी भिड़ती नजर आएगी। बता दें कि पिछली बार यूएई की टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था जबकि इस बार उस टीम को नेपाल से हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि अब तक एशिया कप के आयोजन के लिए वेन्यू फाइनल नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर पर मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है।
 
ऐसा रहा था दोनों टीमों का मुकाबला
कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में नेपाल की टीम ने पहले टॉस जीता और फिर गेंदबाजी चुनी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने 33.1 ओवर में सिर्फ 117 रन ही बनाए। इस मुकाबले में नेपाल की टीम ने सधी हुई गेंदबाजी की और लगातार संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफलता हासिल की। नेपाल की ओर से लालजीत राजबंशी ने चार विकेट हासिल किए।
 
नेपाल ने सात विकेट से जीता मैच
नेपाल की टीम को जीत हासिल करने के लिए 118 रन का टारगेट तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। हालांकि टीम का पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया था मगर इसके बाद गुलशन झा ने 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनके साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भीम शर्की ने भी नाबाद 36 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Loading

Back
Messenger