Breaking News

भारतीय हॉकी टीम के नवनियुक्त सहयोगी सदस्य रेट हल्केट, एलन टैन हॉकी शिविर से जुड़े

बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नवनियुक्त विश्लेषणात्मक कोच रेट हल्केट और वैज्ञानिक सलाहकार एलन टैन यहां के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में नये मुख्य कोच क्रेग फुल्टन के नेतृत्व में टीम शिविर में शामिल हुए।  
यह दोनों गुरुवार को नयी दिल्ली पहुंचे थे और फिर वहां से बेंगलुरु आये।

भारत 26 मई से  होने वाले एफआईएच प्रो लीग के आगामी यूरोपीय चरण के लिए अपनी तैयारी शुरू कर रहा है और रेट तथा एलन दोनों फुल्टन के साथ मिलकर काम करेंगे।
भारत लंदन में बेल्जियम और ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा और फिर नीदरलैंड और अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने के लिए आइंडहोवन, नीदरलैंड की यात्रा करेगा।
भारतीय टीम का इस साल का कैलेंडर काफी व्यस्त है।

टीम को इसके बाद अगस्त में चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और फिर  चीन के हांग्जो में एशियाई खेलों में भाग लेना है।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘‘आने वाले महीनों में होने वाली प्रमुख प्रतियोगिताओं को देखते हुए कोच फुल्टन के साथ यह जोड़ी यह सुनिश्चित करेगी कि खिलाड़ी दुनिया की शीर्ष टीमों का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमें विश्वास है कि वे इस साल टीम को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेंगे।

Loading

Back
Messenger