आईपीएल 2023 में हर शाम बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। आईपीएल के 16वें सीजन में सिर्फ मुकाबले ही उत्साहित करने वाले नहीं हैं बल्कि प्वाइंट्स टेबल की जंग भी रोचक होती जा रही है। प्लेऑफ की रेस में सभी टीमें एक दूसरे को पछाड़ने में जुटी हुई है। इसके साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के दावेदारी में भी कई बदलाव देखने को मिल रहे है।
गौरतलब है कि पर्पल कैप सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलती है जबकि ऑरेंज कैप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है। इन दोनों ही कैप के लिए जबरदस्त घमासान खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए खिलाड़ियों के बीच मजेदार होड़ लगी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वहीं सबसे अधिक विकेट लेने वाले गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी है मगर इन दोनों ही खिलाड़ियों की पोजिशन एक ही मुकाबले में बदल सकती है। ऐसे में साफ है कि आने वाले मुकाबलों में खिलाड़ियों को शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।
डुप्लेसी ने किया कमाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसी इस सीजन में 511 रन बना चुके है और वो रन बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर राजस्थान के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल है जिन्होंने 477 रन बनाए है। तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने 469 रन बनाए है। उसने बाद ड्वोन कॉन्वे 458 रनों के साथ चौथे स्थान पर है। पांचवे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली है जिन्होंने 419 रन ठोके है। इसके अलावा जॉस बटलर भी धमाकेदार पारी खेलने के बाद टॉप छह में आ गए है और उन्होंने 392 रन बनाए है।
मोहम्मद शमी के नाम सर्वाधिक विकेट
इस लीग में पर्पल कैप के लिए मोहम्मद शमी ने अपनी दावेदारी ठोकी हुई है। मोहम्मद शमी ने 11 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए है। उनके अलावा गुजरात टाइटंस के राशिद खान और चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने भी 11 मुकाबले खेलकर 19 विकेट हासिल किए है। एक ही पोजिशन पर तीन गेंदबाज एक साथ खड़े हुए है। इसके बाद पीयूष चावला और युजवेंद्र चहल भी 17 विकेट हासिल कर दूसरे पायदान पर एक साथ खड़े है। यानी गेंदबाजों की लिस्ट में एक एक विकेट काफी अहम है, क्योंकि एक विकेट भी पर्पल कैप के दावेदार को बदल देगा।