Breaking News

पढ़ें Karnataka Election, Kerala, Manipur, WTC Final से संबंधित महत्वपूर्ण खबरें

Manipur Violence को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र और मणिपुर सरकार को पूर्वोत्तर के इस राज्य में जातीय हिंसा से प्रभावित हुए लोगों की सुरक्षा बढ़ाने, राहत प्रदान करने तथा उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। न्यायालय का यह निर्देश इन दलीलों पर संज्ञान लेने के बाद आया कि बीते दो दिनों में वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। 
स्वर्ण मंदिर के पास एक और विस्फोट
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर सोमवार को सुबह हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट उसी जगह हुआ, जहां छह मई को विस्फोट हुआ था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि घटनास्थल से कोई विस्फोटक नहीं मिला और ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक एक डिब्बे में रखा गया था।
केरल में ‘हाउसबोट’ पलटने से कई लोगों की मौत
केरल में थूवलथीरम तट के निकट पर्यटक नौका दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम को नौका डूबने के बाद आठ लोगों को सुरक्षित निकाला गया और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
ममता सरकार ने The Kerala Story पर लगाया प्रतिबंध
द केरला स्टोरी 5 मई को सिमेनाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर विवाद बना हुआ है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है। 
कर्नाटक में थमा चुनावी प्रचार का शोर
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले एक चरण के विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार अभियान सोमवार शाम समाप्त हो गया। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। वहीं, जद(एस) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कर्नाटक विधानसभा के 224 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को आएंगे।
‘कर्नाटक की संप्रभुता’ विवाद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग का रुख कर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने और चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के लिए ‘‘संप्रभुता’’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की। पार्टी ने ‘संप्रभुता’ शब्द के इस्तेमाल के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया। 
आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब तलब
उच्चतम न्यायालय ने गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की 1994 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को समय से पहले रिहा करने के बिहार सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को केंद्र एवं बिहार सरकार से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी की पीठ ने याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय, बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी किया।
शेयर बाजार में तेजी लौटी
स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में लगभग 710 अंक का उछाल आया। वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच बैंक, वित्तीय और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश से भी धारणा को बल मिला।
अमेरिका गहराई से विचार करे: चीन
चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत से कहा कि दोनों देशों के संबंधों में आई गिरावट के लिए अमेरिका जिम्मेदार है और उसे इस बारे में गहराई से विचार करना चाहिए ताकि संबंध वापस पटरी पर लौट सकें। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
केएल राहुल की जगह ईशान किशन
केएल राहुल के जांघ की चोट के कारण बाहर होने के बाद ईशान किशन को भारत की 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंतिम टीम में शामिल किया गया है। किशन को केएस भरत के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टिम में शामिल किया गया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल में रिजर्व डे के साथ खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger