अमेठी। लगता है उत्तर प्रदेश में विपक्षी नेताओं का स्तर सड़कों पर लड़ाई करने की स्थिति में आ गया हैं। सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीजेपी नेता रश्मि सिंह के पति के साथ लात-घूंसों के साथ लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। कई दिनों से यूपी के एक थाने में धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के नेता का गुस्सा उस समय उफान पर देखा गया जब थाने के अंदर पुलिसवालों के सामने ही उन्होंने दूसरे भाजपा नेता रश्मि सिंह के पति को जमकर पीटा। नेता जी तो पुलिस रोकने का काम करती रही लेकिन वह तब भी नहीं मानें। उन्होंने ड्रामे को और बढ़ाया और पुलिस की पिस्टल लेकर खुद को मारने की धमकी देने लगे। आखिर पूरा मामला क्या हैं आइये आपको बताते हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल विवाद पर अदालतें नहीं ले सकती फैसला, जानें हरियाणा सरकार ने ऐसा क्यों कहा?
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति के साथ बुधवार को मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. इला मारन ने बताया, “गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह मंगलवार से ही थाने के पास धरने पर बैठे थे। इस बीच, बुधवार को दूसरे पक्ष के कुछ लोग गाड़ी लेकर थाने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।”
मारन के मुताबिक, हाथापाई में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें लगी हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला, आदित्य ठाकरे बोले- हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
वायरल वीडियो में सपा विधायक राकेश सिंह और उनके साथी गौरीगंज थाना परिसर के अंदर नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
दीपक सिंह ने इस घटना के बारे में संवाददाताओं को बताया कि वह अपने किसी शुभचिंतक से मिलकर लौट रहे थे, तभी थाने के पास विधायक राकेश सिंह के समर्थकों ने जान से मारने की नियत से उन पर पथराव किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के भाई उमेश सिंह ने अपने साथियों को उनकी हत्या करने के लिए उकसाया और वह जब जान बचाने के लिए थाने के अंदर गए, तो विधायक ने उनके साथ मारपीट की।
#भाजपा नेता को टशन में गाड़ी से उतरकर भौकाल दिखाना पड़ा भारी। कोतवाली परिसर में पुलिस की मौजूदगी में सपा विधायक ने गुंडई दिखाते हुए भाजपा नेता को सूत दिया। @Uppolice को इसका संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। @myogiadityanath @yadavakhilesh @samajwadiparty @BJP4UP pic.twitter.com/QWovJQSbbR
— Keshavmalan (@Keshavmalan93) May 10, 2023
दीपक सिंह ने कहा कि सपा विधायक ने उनके साथ ऐसी हरकत की, बावजूद इसके उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी से गुजारिश करते हैं कि सपा विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
In UP’s Amethi, another video of Samajwadi Party MLA Rakesh Pratap Singh threatening to kill self in front of policemen has surfaced. Accusing BJP leader Deepak Singh of assaulting his supporters, MLA Rakesh Pratap Singh had sat on dharna at Gauriganj police station last night. pic.twitter.com/oG2nZssGSU
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 10, 2023
थाने के अंदर मारपीट होने के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा, “दोनों ही पक्ष अचानक आमने-सामने आ गए। इससे पहले कि पुलिस बल कुछ करता, दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया। जिस किसी की भी गलती है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
दरअसल, सपा विधायक राकेश सिंह भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह पर दो सपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार देर शाम को अलीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए थे।
उनका आरोप है कि दीपक सिंह ने उनके भाई उमेश सिंह के वाहन चालक मोहम्मद शमीम को मंगलवार सुबह जान से मारने की धमकी दी थी।
सपा विधायक ने दावा किया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके अलावा, एक अन्य सपा कार्यकर्ता बांके बिहारी सिंह ने भी पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार के पति दीपक सिंह ने उसका अपहरण करके उसे जान से मारने की धमकी दी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा।
सपा विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत अमेठी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल, यह सब उनकी हत्या कराए जाने की साजिश है और चूंकि, वह समझते हैं कि थाना परिसर सबसे सुरक्षित है, इसलिए वह थाने में ही धरने पर बैठे।
शिकायतों पर कार्रवाई नहीं किए जाने के सपा विधायक के आरोप पर पुलिस अधीक्षक मारन ने कहा, “दोनों पक्षों से जो भी सूचना मिली, हमने सभी में कार्रवाई की। इसके बाद अचानक यह (मारपीट) घटना हो गई। हम इसमें भी उचित कार्रवाई करेंगे।”
सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “जो वीडियो मैंने देखा है, उसमें विधायक भी दिख रहे हैं। हम जांच करके उन पर भी कार्रवाई करेंगे।