अदा शर्मा स्टारर द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 70 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है और शुरुआती अनुमानों के अनुसार रिलीज के छठे दिन कुल लगभग 68.86 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को फिल्म को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: The Kerala Story के विरोध और बंगाल में इस फिल्म पर लगे प्रतिबंध ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं
वहीं बंगाल जैसे राज्य में फिल्म पर बैन भी लगा दिया गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ और सोशल मीडिया पर चल रहे असल इंटरव्यू देखने के बाद साबित होता है कि केरल अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आतंकवादी संगठनों द्वारा मासूम महिलाओं का इस्तेमाल किए जाने पर केरल की जनता को अपनी आवाज़ उठानी चाहिए। असम में ऐसे मामले नहीं हैं लेकिन महिलाओं के धर्म परिवर्तन की घटनाएं जरूर सामने आई हैं।
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने The Kerala Story को किया बैन, गुस्से से आग बबूला हुए अनुराग कश्यप, कह डाली ये बड़ी बात
विभिन्न राज्यों में ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा। यह फिल्म किसी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ है। जिन्होंने भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया उनको लगता है कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ है। ऐसा नहीं है। बल्कि यह फिल्म आईएसआईएस के ख़िलाफ़ है।