Breaking News

अंतर Intercontinental Cup के पहले मैच में मंगोलिया से भिड़ेगा भारत

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में नौ जून से शुरू होने वाले अंतर महाद्वीपीय कप के पहले दिन मंगोलिया की टीम का सामना करेगी।
भारत और मंगोलिया के अलावा इस प्रतियोगिता में लेबनान और वनातू की टीम भी भाग लेगी। यह दोनों टीम भी टूर्नामेंट के पहले दिन आमने सामने होंगी। यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी होगा।
यह प्रतियोगिता कतर में होने वाले एएफसी एशियाई कप 2023 की तैयारियाें के सिलसिले में आयोजित की जा रही है।

भारतीय टीम इसके तुरंत बाद बेंगलुरु में 21 जून से तीन जुलाई तक होने वाली सैफ चैंपियनशिप में भाग लेगी।
भारतीय टीम इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए मुख्य कोच इगोर स्टिमक की देखरेख में भुवनेश्वर 15 मई से अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।
अंतर महाद्वीपीय कप में चारों टीम एक-दूसरे का सामना करेंगी तथा शीर्ष पर रहने वाली दो टीम 18 जून को फाइनल खेलेंगी। भारत मंगोलिया का सामना करने के बाद 12 जून को वनातू और 15 जून को लेबनान से भिड़ेगा।

Loading

Back
Messenger