Breaking News

Jos Butler को रूल तोड़ना पड़ा भारी, मैच फीस का 10% लगा जुर्माना, KKR के खिलाफ मुकाबले में किया था ये काम

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने नौ विकेट से जीत हासिल की है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर पर जुर्माना ठोका गया है। मुकाबले में जहां राजस्थान ने शाही अंदाज में कोलकाता को हराया। वहीं विजेता टीम के खिलाड़ी जोस बटलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
 
जानकारी के मुताबिक जोस बटलर को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी पाया गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है और उनके मैच की 10 प्रतिशत फीस काट ली गई है। एक तरफ जोस बटलर कोई खास पारी नहीं खेल सके और शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में जहां उनका बल्ला नहीं चला, वहीं उन्हें अब आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
 
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत जोस बटलर की 10 प्रतिशत फीस काटी गई है। उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के अपराध आर्टिक 2.2 के तहत दोषी बाया गया है। इस लेवल में मैच रैफरी द्वारा सजा का अंतिम निर्णय लिया जाता है। वहीं इस मुकाबले में जोस बटलर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
 
बता दें कि इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को दिया था। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम के बल्लेबाज जोस बटलर बहुत जल्द रन आउट हो गए है। इस दौरान बटलर काफी नाखुश दिखे। वहीं मुकाबले में डगआउट की ओर जाते हुए बाउंड्री लाइन पर अपना बैट मारा। इस कारण बीसीसीआई ने जोस बटलर पर जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई ने बटलर को आईपीएल की आचार संहिता के तहत लेवल 2 का अपराधी करार दिया है। फाइन के तौर पर उनकी मैच की 10 प्रतिशत फीस वसूली जाएगी। 

Loading

Back
Messenger