Breaking News

News Raftaar I Karnataka Results, PM Modi, Uttar Pradesh, Congress, Imran Khan की खबरें I Prabhasakshi

कर्नाटक में कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस ने शनिवार को स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया। शाम छह बजे तक घोषित परिणामों के मुताबिक वह 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 136 सीट मिली है। वर्ष 1989 के विधानसभा चुनाव के बाद यह कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत होगी।
मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर कांग्रेस को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने पर कांग्रेस को बधाई दी और लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए उसे शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। 
राहुल बोले- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में ‘नफरत का बाजार’ बंद हो गया है तथा ‘मोहब्बत की दुकानें’ खुली हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं कर्नाटक की जनता को बधाई देती हूं। उन्होंने पूरे देश में आज ये संदेश दिया है कि वो अपनी समस्याओं की राजनीति चाहते हैं। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ने देश को साबित कर दिया है कि ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी। 
मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं: मुख्यमंत्री बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे और पार्टी आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेगी। बोम्मई सरकार के एक दर्जन मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा। 
UP में भाजपा का जलवा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छानबे और रामपुर के स्‍वार विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी को हरा दिया है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को राज्य में नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि उप्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय तथा प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर निकाय के चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है। 
जालंधर उपचुनाव में आप की शानदार जीत
पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के बड़े अंतर से जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राज्य की भगवंत मान सरकार के अच्छे काम की वजह से पार्टी की यह ‘‘शानदार जीत’’ हुयी है। पिछले साल संगरूर में हुए उपचुनाव में हार के बाद लोकसभा में आप का एक भी सदस्य नहीं था। 
आजकल तो एक ही शोर, अली बाबा चालीस चोर : राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परोक्ष रूप से राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा क‍ि राजस्‍थान में आजकल एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर। वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘राजस्‍थान में सत्ता में काबिज लोगों ने सोच लिया है कि (दोबारा) आना तो है ही नहीं, (तो) खाओ और मौज उड़ाओ।’’ 
इमरान खान ने गिरफ्तारी के लिए सेना प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ मई को अपनी गिरफ्तारी के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है और यहां की एक अदालत में उनकी नाटकीय गिरफ्तारी के बाद देश भर में हो रही हिंसा से खुद को किनारे कर लिया है। 
टी20 लीग को प्राथमिकता देंगे क्रिकेटर: मैकुलम
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि क्रिकेट का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और वह दिन दूर नहीं जब कई खिलाड़ी अपने देशों की तरफ से खेलने के बजाय टी20 लीग में मिलने वाली मोटी धनराशि को प्राथमिकता देंगे। कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पिछले एक साल में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का भाग्य बदलने में अहम भूमिका निभाने वाले मैकुलम ने कहा कि अगर क्रिकेट बोर्ड यह सोचते हैं कि खिलाड़ी देश की तरफ से खेलने के लिए लुभावनी टी20 लीग को ठुकरा देंगे तो यह उनका भोलापन होगा।
अडाणी समूह दो कंपनियों के शेयर बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगा
अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी का समूह अपनी दो कंपनियों के शेयर बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की ओर से धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद भारी नुकसान उठाने वाले समूह का यह बहुत जोखिम भरा निर्णय माना जा रहा है। 

Loading

Back
Messenger