इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद ही विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं आने वाले समय में होने जा रहे अहम मुकाबलों को लेकर क्रिकेट दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अब टेस्ट और वनडे पर फोकस करना चाहिये जबकि तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं को टी20 में आजमाना चाहिये। शास्त्री ने कहा ,‘‘ रोहित, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौके देने चाहिये ताकि रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी वनडे और टेस्ट के लिये तरोताजा रहें।’’ उन्होंने कहा ,‘ इतने अनुभव के साथ अब फोकस टेस्ट क्रिकेट पर होना चाहिये। इन्हें अत्यधिक क्रिकेट से बचाकर रखना जरूरी है।’’ यशस्वी, जितेश, तिलक और रिंकू सिंह जैसे युवाओं ने आईपीएल के इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टी20 टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं।
शास्त्री ने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टी20 श्रृंखला में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिये। चयनकर्ताओं को अभी से इन्हें तैयार करना चाहिये। इंतजार करने की बजाय उनके मौजूदा फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिये।’’ उन्होंने यह भी कहा कि फ्रेंचाइजी के लिये शीर्षक्रम में खेलने वाले खिलाड़ी को भारत के लिये मध्यक्रम में नहीं उतारना चाहिये। शास्त्री के जाने के बाद वेंकटेश अय्यर के साथ यही हुआ। उन्होंने कहा ,‘‘अगर फ्रेंचाइजी के लिये कोई खिलाड़ी तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है और आप अचानक उसे छठे नंबर पर उतारते हैं या पारी की शुरूआत करने के लिये कह देते हैं। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिये। सही काम के लिये सही व्यक्ति का चयन होना चाहिये।