महाराष्ट्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस के खिलाफ एक बड़ा फैसला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शिंदे सरकार बनी रहेगी। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने विधायकों की अयोग्यता का फैसला विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था। अब इसको लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बड़ा बयान दिया है। राहुल नार्वेकर के बयान के जवाब में एनसीसी का भी बयान सामने आया है। महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर 16 विधायक अयोग्य ठहराए गए तो शिंदे सरकार जरूर गिर जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसी संभावना है कि शिंदे गुट के बाकी विधायक उद्धव ठाकरे में शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शिवसेना के 16 नहीं 54 विधायकों पर होगा फैसला, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर बोले- नियमों के तहत दूंगा निष्पक्ष निर्णय
इसके साथ ही जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि एक संभावना यह भी है कि चूंकि बीजेपी संख्या में सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए राज्यपाल उनसे संपर्क कर सकते हैं और अगर उनके पास संख्या है तो वे सरकार बना सकते हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर एनसीपी में दो राय देखने को मिली है। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने आज साफ तौर पर कहा था कि अगर 16 विधायक भी अयोग्य हो जाते हैं तो भी एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार नहीं गिरेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Akola clash पर बोले देवेंद्र फडणवीस, कुछ लोग महाराष्ट्र को अस्थिर करना चाह रहे, राज्य सरकार उन्हें सबक सिखाएगी
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत करता हूं, जिसमें महाराष्ट्र सरकार के 16 विधायकों की अयोग्यता के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष को विशेष शक्तियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक निर्णय लेने की बात है, मैं यह निर्णय यथाशीघ्र लूंगा। मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लूंगा। मुझे उद्धव ठाकरे समूह से कोई आवेदन नहीं मिला है। 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेते समय किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैं विधान भवन के बाहर दिए जा रहे बयानों पर ध्यान नहीं देता। मैं उचित समय नहीं बता सकता कि सुनवाई कब तक पूरी होगी, समय भी प्रत्येक मामले की स्थिति के अनुसार बदलता रहता है।