The Kings Victory March! 🥳🦁#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Dd9uGqPf7P
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
इस ट्रॉफी को जीतने के बाद टीम ने मददार जश्न भी मनाया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी टीम की रिकॉर्ड जीत से बेहद खुश है। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद टीम ने विक्ट्री मार्च निकाला और अपने लाखों फैंस का अभिवादन किया। इस विक्ट्री मार्च का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेचर करते हुए कैप्शन में विक्ट्री मार्च लिखा गया है।
इसके अलावा टीम ट्रॉफी के साथ तिरुपति मंदिर भी पहुंची। यहां टीम की जीत के बाद खास पूजा अर्चना की गई है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 30 मई को त्यागराय नगर स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में ट्रॉफी के साथ पहुंचक खास पूजा अर्चना की है। बता दें कि चेन्नई की जीत के बाद जैसे ही ट्रॉफी के साथ टीम एयरपोर्ट पहुंची वहां से उन्हें तिरुपति मंदिर ले जाया गया। हालांकि इस दौरान सिर्फ टीम के अन्य सदस्य थे मगर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। इस दौरान पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और मौजूदा इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन इस विशेष पूजा में शामिल हुए।