Breaking News

Akshay Kumar Upcoming Movies | साल-2022-23 असफल होने के बाद भी अक्षय कुमार की लिस्ट में शामिल है जबरदस्त फिल्में, ये देखें लिस्ट

अक्षय कुमार बॉलीवुड के जबरदस्त सुपरस्टार है। भले ही पिछले कुछ साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहे हैं लेकिन वह एक सबार फिर से जबरदस्त वापसी करने के लिए तायार है। अक्षय कुमार आने वाली फिल्मों की हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। अक्षय कुमार अपने अनुशासित जीवन, सुबह जल्दी उठने और जल्दी काम शुरू करने के लिए जाने जाते हैं, यही वजह है कि उन्होंने साल में 4-5 फिल्में देते है। 

इसे भी पढ़ें: R Madhavan Birthday: आज अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं आर माधवन, एक्टिंग से पहले इस फील्ड में जाना चाहते थे अभिनेता

 

अक्षय कुमार की 2024 से 1991 तक की पूरी मूवी(ओं) की सूची जिसमें सभी शामिल हैं: रिलीज़ डेट, ट्रेलर और बहुत कुछ के साथ अभिनेता। बड़े मियां छोटे मियां (2024), कैप्सूल गिल (2023), ओएमजी 2 (2023), गोरखा (2023), सोरारई पोटरू रीमेक (2023), हेरा फेरी 3 (2023) जैसी फिल्मों के साथ विशेष अनुपालन सूची। 

 

 

 

जल्द की अक्षय कुमार की फ़िल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में नजर आएंगे। अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के मुख्य किरदार‌ निभा रहे हैं। इस फिल्म का लेखन दीपक किंगरानी ने ही किया है और निर्देशन‌ की बागडोर टीनू सुरेश देसाई संभाल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ‘फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है’ की सफलता का कारण है लेखन, राइटर ने डायलॉग्स से भरी फिल्म में जान

उल्लेखनीय है कि 80 के‌ दशक‌ के उत्तरार्ध में कोयले की एक खदान में फ़ंसे 65 मज़दूरों को बचाने के मिशन‌ पर आधारित इस फ़िल्म का ना‌म पहले ‘कैप्सूल गिल’ था जिसके निर्देशन‌ की बागडोर टीनू सुरेश देसाई संभाल रहे हैं। बता दें टीनू सुरेश देसाई इससे पहले अक्षय कुमार को लेकर फ़िल्म ‘रुस्तम’ बना चुके हैं, जिसके लिए अक्षय कुमार को श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था। ग़ौरतलब है कि‌ दीपक किंगरानी सह-लेखक विपुल रावल के साथ मिलकर‌ सच्ची घटना पर‌ आधारित इस कहानी‌ को लिखा है।

Loading

Back
Messenger