Breaking News

अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलने वाले दूसरे स्टार फुटबॉलर बने Lionel Messi, खुलासे के बाद बढ़े टिकट के दाम

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन टीम के साथ करार खत्म कर चुके है। इसके बाद से ही लगातार लियोनेल मेसी को लेकर चर्चा थी की वो अब किस क्लब के साथ मिलकर फुटबॉल खेलेंगे। इसे लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पिछले कुछ समय से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए इसका खुलासा कर दिया है।
 
लियोनेल मेसी ने खुलासा किया कि वो इंटर मियामी की तरफ से अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे। गौरतलब है कि लियोनेल मेसी का हाल में पेरिस सेंट जर्मेन से अनुबंध समाप्त हुआ था। लियोनेल मेसी इस अनुबंध के समाप्त होने के बाद से ही अटकलबाजी शुरू हो गई थी कि मेसी सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ने जा रहे है। हालांकि इन सभी अटकलों पर मेसी ने खुद ही विराम लगा दिया है।
 
बता दें कि लियोनेल मेसी दुनिया के दूसरे स्टार फुटबॉलर हैं जो कि इंटर मियामी के साथ जुड़े है। इंटर मियामी के साथ इससे पहले इंग्लैंड के डेविड बैकहम भी खेल चुके है। ऐसे में अमेरिका का इंटर मियामी क्लब फुटबॉल प्रशंसकों के बीच काफी फेमस है। इस क्लब से जुड़ने के बाद मेसी ने कहा कि विश्व कप जीतने और बार्सिलोना में वापसी नहीं कर पाने के बाद अब मेरी बारी है कि मैं अमेरिकी लीग में खेल कर फुटबॉल को एक नए तरीके से जी सकूं।
 
टिकटों में आया अभूतपूर्व उछाल
इंटर मियामी में शामिल होने के लियोनेल मेस्सी के फैसले के सामने आने के बाद कई चीजों में बदलाव आने लगा है जिसमें की टिकटों की कीमत भी शामिल है। अमेरिकी धरती पर फुटबॉल के उस्ताद के जादू को देखने के लिए काफी मारामारी हो रही है। मेसी के मेजर लीग सॉकर की ओर संभावित कदम की रिपोर्ट ने समर्थकों के बीच एक उन्माद पैदा कर दिया, जिससे टिकट की कीमतों में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई।
 
21 जुलाई को क्रूज़ अज़ुल के खिलाफ इंटर मियामी के लीग कप ओपनर के टिकट की सबसे कम कीमत में महज $29 (₹2,400) से आश्चर्यजनक रूप से $329 (₹27,000) का उछाल आया, जो बेहद आश्चर्यजनक 1,034% की वृद्धि को दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि मियामी जर्सी में मेस्सी की उद्घाटन उपस्थिति संभवतः अब तक का सबसे महंगा मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) खेल बन जाएगा।

Loading

Back
Messenger