Breaking News

JIO Cinema पर देख सकेंगे India vs West Indies के बीच सीरीज, मिले डिजिटल अधिकार

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शर्मनाक हार मिलने के बाद नई सीरीज खेलनी है। इस बार भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाने है। इस सीरीज के लिए डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा हो गई है। इस बार ये अधिकार जियो सिनेमा को मिले है।
 
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में होने वाला द्विपक्षीय दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में होगा। टेस्ट सीरीज़ भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत को चिह्नित करेगी। 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होगी और बारबाडोस और त्रिनिदाद में खेली जाएगी। इसके बाद 3 अगस्त को त्रिनिदाद में पांच मैचों की टी20 प्रतियोगिता समाप्त हो जाएगी, इसके बाद गुयाना में दो मैच और फ्लोरिडा, यूएसए में अंतिम दो मैच होंगे।
 
जियो ने आईपीएल में तोड़े थे रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान जियो सिनेमा ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे। आईपीएल 2023 के दौरान जुड़ाव, दर्शकों की संख्या और एकरूपता के अभूतपूर्व स्तर को जियो सिनेमा ने पहले ही स्थापित कर दिया है। अब जियो सिनेमा के फैंस को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज देखने का भी मौका मिलेगा। दर्शक सीमित ओवरों के मुकाबलों को अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में देख सकेंगे। बता दें कि यह पहली बार होगा जब कोई द्विपक्षीय श्रृंखला सात भाषाओं में प्रस्तुत की जाएगी।
 
बता दें कि जियो सिनेमा ने एक शानदार अनुभव पेश करने के लिए डिजिटल अधिकार खरीदे है। इस दौरान भी जियो ऐसे बेंचमार्क स्थापित करेगा जिनके बारे में पहले नहीं सुना गया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डिजिटल इवेंट बन गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल और बेहद रोमांचक मुकाबले को जियो सिनेमा पर एक साथ 12 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था।

Loading

Back
Messenger