Breaking News

Pakistan की वजह से World Cup के शेड्यूल में हो रही देरी, अहमदाबाद में खेलने को लेकर भी कर रहा इनकार

एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही अब लोगों को वर्ल्ड कप के शेड्यूल का भी इंतजार है। हालांकि, पाकिस्तान की वजह से वर्ल्ड कप के शेड्यूल में लगातार देरी हो रही है।  पिछले दिनों माना गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पाकिस्तान अभी भी भारत दौरे को लेकर साफ शब्दों में कोई बात नहीं कह रहा। 
 

इसे भी पढ़ें: अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों वह नहीं बन पाए थे 2019 वर्ल्ड कप का हिस्सा

पिछले दिनों आईसीसी की एक टीम पाकिस्तान पहुंची थी। पाकिस्तान से फीडबैक भी मांगा गया था। लेकिन अब तक पाकिस्तान की ओर से कोई साफ प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। पीसीबी के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अभी तक टीम के भारत दौरे को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। पाकिस्तान की टीम वहां की सरकार से मिलने वाले फैसले पर निर्भर करेगी। पीसीबी ने इसके लिए सभी डाक्यूमेंट्स संबंधित मंत्रालय को भी भेज दी हैं। सरकार की स्थिति जानने के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई फैसला लेगी। 
 

इसे भी पढ़ें: New Zealand के ऑलराउंडर ब्रेसवेल पैर की चोट के कारण एकदिवसीय विश्व कप से बाहर

जानकारी के मुताबिक खबर यह भी है कि पाकिस्तान की टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले को खेलने के लिए तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लीग मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है। हालांकि, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो उसे अहमदाबाद में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। यह कारण भी है कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल में देरी हो रही है। 

Loading

Back
Messenger