Breaking News

Paris Olympics 2024 के मुख्यालय पर पड़ा छापा, दस्तावेज जुटाने में लगी पुलिस और वकीलों की टीम

पेरिस ओलंपिक 2024 के आयोजन समिति के यहां पुलिस और वकीलों की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी की है। आयोजन समिति के मुख्यालय पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जांचकर्ताओं के साथ आयोजन समिति पूरी तरह से सहयोग कर पूछताछ को सुविधाजनक बना रही है। ये जानकारी आयोजन समिति की ओर से साझा की गई है।
 
पेरिस ओलंपिक 2024 की तरफ से इस संबंध में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। एक प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पेरिस ओलंपिक का आयोजन वर्ष 2024 में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच आयोजन होगा। वहीं पैरालंपिक खेलों का आयोजन 28 अगस्त से 6 सितंबर के बीच किया जाएगा।
 
बता दें कि इंटनेशनल मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक पेरिस 2024 ओलंपिक के मुख्यालय में मंगलवार 20 जून को पहली बार छापेमारी की गई थी। जानकारी के अनुसार पेरिस 2024 ओलंपिक के आयोजकों की तरफ से कर्मचारियों को ईमेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि पुलिस और सरकारी वकील की टीमों तलाशी ले रही है। पुलिस को यहां कई दस्तावेज मिले हैं जिन्हें एकत्र किया गया है।
 
फ्रांसीसी वित्तीय अभियोजक के मुताबिक पेरिस 2024 ओलंपिक समिति के मुख्यालय व अन्य स्थानों पर छापेमारी हो रही है। इसमें सोलिडेओ मुख्यालय भी शामिल हैं, जो कि ओलंपिक के निर्माण स्थलों का प्रभारी है। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए फ्रांस की पुलिस ने ये संदिग्ध छापेमारी की है। ये छापेमारी शुरुआती दो जांच के कारण हो रही हैं।
 
सार्वजनिक ठेके हासिल करने वाली कंपनियों के मुख्यालयों पर भी छापेमारी हुई है। गौरतलब है कि ये छापेमारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि फ्रांस की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष ब्रिगिट हेनरिक्स ने समिति में कोहराम मचने के बाद बीते महीने ही नाटकीय तरीके से इस्तीफा दिया था।

Loading

Back
Messenger