Breaking News

Diamond League के लुसाने चरण में खेलेंगे नीरज चोपड़ा, लंबी कूद में जेस्विन एल्ड्रिन और श्रीशंकर लेंगे भाग

नयी दिल्ली। ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशी के खिंचाव से उबरने के बाद 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में भाग लेंगे।
आयोजकों ने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें चोपड़ा का भी नाम है।
उनके अलावा भारत के जेस्विन एल्ड्रिन और श्रीशंकर लंबी कूद में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें: पीसीबी के संभावित अध्यक्ष जका अशरफ ने एशिया कप का ‘हाइब्रिड मॉडल’ ठुकराया

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है ,‘‘ भालाफेंक में भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकूब वालेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे।’’
चोपड़ा ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण एफबीके खेल (नीदरलैंड में चार जून) और फिनलैंड में 13 जून को पावो नूरमी खेलों से नाम वापिस ले लिया था।

Loading

Back
Messenger