अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अब जल्द ही नए क्लब के साथ जुड़कर नई जर्सी में खेलते हुए मैदान पर दिखेंगे। लियोनेल मेसी के फैंस के लिए ये काफी रोमांचक होने वाला है। यूरोपियन क्लब के साथ लियोनेल मेसी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद अब वो अमेरिका के क्लब इंटर मियामी के साथ खेलने के लिए तैयार है।
जानकारी के मुताबिक लियोनेल मेसी के पास सऊदी अरब के क्लब के साथ भी काफी अच्छा ऑफर थे। सऊदी अरब के अलावा उन्होंने मेजर लीग सॉकर में जाने का फैसला किया। हालांकि सऊदी अरब के क्लब की ओर से पेश किया गया ऑफर काफी अच्छा था मगर लियोनेल मेसी ने उसे नहीं चुना। हालांकि मेसी ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उनके इस कदम का पैसे से कोई लेना-देना नहीं है।
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने खुद कहा था कि “अगर पैसे की बात होती तो मैं सऊदी अरब या कहीं और चला गया होता,”। उन्होंने कहा था कि वो एमएलएस क्लब के साथ ही रहेंगे। इस क्लब के साथ भी काफी अच्छी राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरा फैसला पैसों के कारण नहीं हुआ है, जबकि इसके पीछे कई अन्य कारण है।
मेसी को मिलेंगे इतने पैसे
कुल मिलाकर लियोनेल मेसी को इंटर मियामी के साथ जुड़ने पर 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वेतन प्राप्त हो सकेगा। कुल वेतन पैकेज- 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर, फेडरल टैक्स- 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर, जॉक टैक्स- 1.64 मिलियन अमेरिकी डॉलर, मेडिकेयर- 12.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर, फ़्लोरिडा टैक्स- शून्य, एजेंट फीस- शून्य। इसके बाद उनकी कुल आय 31.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगी।