Breaking News

Venus Williams 24वें विम्बलडन में Svitolina के खिलाफ करेंगी शुरुआत

विम्बलडन। पांच बार की विम्बलडन चैम्पियन वीनस विलियम्स 24वीं बार यहां टेनिस ग्रैडंस्लैम टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी जिसमें वह अपना अभियान एलिना स्वितोलिना के खिलाफ शुरू करेंगी जो 2019 के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
शुक्रवार को निकाले गये विम्बलडन ड्रा में दो बार यहां खिताब जीत चुके एंडी मरे पहले दौर के मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रेयान पेनिस्टन से भिड़ेगे जो ब्रिटेन के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा।

वीनस (43 वर्ष) ने इस सत्र में केवल पांच मैच खेले हैं और अप्रैल में टूर में वापसी करने वाली स्वितोलिना दोनों को आल इग्लैंड क्लब ने वाइल्ड कार्ड दिया है। इस मैच की विजेता खिलाड़ी दूसरे दौर में 28वीं वरीय एलिसे मर्टन्स और इसके बाद सातवें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ से भिड़ सकती हैं। गॉफ ने 2019 में विम्बलडन में वीनस को हराकर अपना ग्रैंडस्लैम करियर शुरू किया था, तब वह महज 15 वर्ष की थी।
वीनस 2000, 2001, 2005, 2007 और 2008 की विम्बलडन विजेता हैं और दो बार अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं।

मर्रे और पेनिस्टन के बीच मैच के विजेता की भिड़ंत पांचवें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास या 2020 अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम से होगी।
साल का तीसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार (तीन जुलाई) से शुरू होगा जिसमें दूसरे वरीय नोवाक जोकोविच लगातार पांचवीं और कुल आठवीं चैम्पियनशिप जीतने के लिए पदार्पण कर रहे अर्जेंटीना के पेड्रो काचिन (67वीं रैंकिंग) के खिलाफ मैच से शुरूआत करेंगे।

13 total views , 3 views today

Back
Messenger