Breaking News

Bollywood Wrap Up | बदन पर सितारे लपेटकर निकलीं Urfi Javed, एक्ट्रेस का ब्लाउज देखकर फैंस हैरान

शाहरुख खान की फिल्म जवान का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। पठान की सफलता के बाद फैंस का क्रेज शाहरुख खान के लिए दोगुना हो गया है। अब फैंस लिए फिल्म जवान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। फिल्म जवान के ट्रेलर को रिलीज होने में अब कोई भी रुकावट नहीं आएगी क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है। उर्वशी रौतेला ने एक हैरान करने वाला वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। एक्ट्रेस बीते दिन पेरिस में हुए दंगे के बीच फंस गई। अब उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
…………………………………………………………………………………..
LSD2 की आधिकारिक रिलीज डेट का खुलासा हो गया है
फिल्म  LSD2 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी
समाज के कड़वी रिएलिटी पर आधारित है फिल्म
फिल्म में निमृत कौर अहलूवालिया आएंगी नजर
…………………………………………………………………………………………………
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बीती रात डिनर डेट पर निकले
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं
दोनों को साथ देख ट्रोलर्स जाग गए और कपल को ट्रोल किया 
इस मौके पर मलाइका ने डेनिम के साथ व्हाइट टॉप कैरी किया था
मलाइका ने अपना लुक लेदर कोट से पूरा किया
अर्जुन कपूर हमेशा की तरह अपने कैजुअल आउटफिट में दिखे
…………………………………………………………………………………………………
बदन पर सितारे लपेटकर निकलीं Urfi Javed
Urfi की तस्वीरें देख ट्रोल्स बोले, ‘कुछ बचा भी है…’
सिर्फ एक डोरी पर टिके थे उर्फी जावेद के ब्लाउज के सितारे
उर्फी जावेद नीले रंग की साड़ी में टॉपलेस होकर निकली हैं
उर्फी जावेद आलोचनाओं को ज्यादा सीरियसली नहीं लेतीं
ट्रोलिंग के बाद भी वे यूनिक फैशन सेंस से लोगों को हैरान करती हैं
……………………………………………………………………………………………..
पेरिस में दंगे के बीच फंसी Urvashi Rautela
उर्वशी ने दिखाया सड़कों पर हो रही फायरिंग का मंजर
पेरिस की सड़कों पर देंगे के बीच खूनी खेल चल रहा है
उर्वशी रौतेला पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंची थीं
……………………………………………………………………………………………….
फिल्मी अंदाज में हुआ Yash का मलेशिया में स्वागत
आग की तरह वायरल हुआ ‘रॉकी भाई’ का वीडियो
रॉकी भाई के दीवाने फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है
…………………………………………………………………………………………

Loading

Back
Messenger