Breaking News
-
वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर…
-
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। ट्रंप…
-
बीजिंग । चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों…
-
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला…
-
अमेरिका से आई खबर पाकिस्तान की बर्बादी का सबूत सरीखा है। शपथ लेते नजर आए…
-
नयी दिल्ली । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ यूक्रेन और आर्थिक मुद्दों पर…
-
बेंगलुरु । भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का अपने राज्य की टीम के…
-
टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की चर्चाएं इस समय पूरे सोशल मीडिया…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11…
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन वर्ष के अंत में भारत में होना है। इस वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल की घोषणा की जा चुकी है मगर अब तक पाकिस्तान की ओर से इस विश्व कप में खेलने को लेकर पुष्टि नहीं मिली है। इस वर्ष ही विश्व कप से पहले एशिया कप का आयोजन किया जाना है, जिसे लेकर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद नहीं थम रहा है।
बीसीसीआई साफ तौर पर कह चुकी है कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने वो नहीं जाएगा। ऐसे में एशिया कप को हाईब्रिड मॉडल पर खेलने का आयोजन किए जाने का फैसला किया गया था, जो कि श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं एशिका कप का फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में ही होगा। भारत अपने सभी मुकाबले यहां खेलेगी जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी। हालांकि पाकिस्तान हाीब्रिड मॉडल का समर्थन नहीं कर रहा है।
वहीं पाकिस्तान की टीम के भारत आने को लेकर पाकिस्तान लगातार अडंगा लगा रहा है। इस मामले पर अब पाकिस्तान खेल मंत्री ने कहा कि अगर एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी भारत का दौरा विश्व कप के लिए नहीं करेगी। पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ये बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत को न्यूट्रल वेन्यू चाहिए तो हम भी विश्व कप न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में खेलने को लेकर एक समिति गठित की है। समिति गठित होने के बाद ये बयान खेल मंत्री ने दिया है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है मुकाबला
बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि आईसीसी ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए भागीदारी समझौते पर साइन किया है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम भारत आएगी।