भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। पीएम मोदी फ्रांस के नेशनल डे कहे जाने वाले बेस्टल डे परेड में चीफ गेस्ट होंगे। पीएम मोदी की यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब शरणार्थियों ने फ्रांस को जला दिया है। दरअसल, पुलिस गोलीबारी में 17 वर्षीय किशोर की मौत के बाद फ्रांस पिछले कई दिनों से दंगों की आग में जल रहा है। अब तक हजारों दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फ्रांस में ये दंगे धीमे पड़े हैं लेकिन पूरी तरह रूके नहीं हैं। इसलिए फ्रांस की सरकार पीएम मोदी की यात्रा से पहले जल्द से जल्द दंगों पर नियंत्रण पा माहौल को मुफीद बनाने में लग गई है। लेकिन इस पूरे विवाद के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दे दिया है जिसने नया बवाल शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट: BJYM कार्यकर्ताओं ने भारत माता की तस्वीर के साथ अलीगढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
फ्रांस पर ट्रंप का बयान पीएम मोदी की यात्रा से ठीक पहले आया है। ट्रंप ने इस्लाम को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जिससे मुस्लिम देश सुनकर बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। ट्रंप ने फ्रांस में हुए दंगों पर कहा है कि ये तो होना ही था। जब मेरी सरकार थी तो मैंने इस्लामिक आतंकवादियों और जिहादियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोक दिया था। ट्रंप ने अपने बयान में शरणार्थियों को जिहादी और आतंकवादी बोल दिया है। ट्रंप ने आगे कहा कि जो लोग हमसे नफरत करते हैं, हमें लूटना और मारना चाहते हैं। उन्हें हमारी सीमाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देनी चाहिेए।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं ED डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा? जिनके तीसरे कार्यकाल विस्तार पर सुप्रीम कोर्ट में घिरी मोदी सरकार, IRS से ‘चीफ’ बनने तक की कहानी क्या है
बता दें कि पीएम मोदी 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित होने वाली वार्षिक बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे। यात्रा के दौरान, मोदी रक्षा और सुरक्षा से लेकर व्यापार और निवेश और जलवायु कार्रवाई तक के क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर मैक्रों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। यह यात्रा विशेष होगी क्योंकि यह मैक्रों के वर्तमान कार्यकाल में किसी विदेशी नेता की पहली बैस्टिल डे परेड होगी।