Breaking News
-
भुवनेश्वर । नीति आयोग की 2022-2023 के लिए पहली राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक (एफएचआई) रिपोर्ट में…
-
केंद्र ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पद्म पुरस्कार 2025 प्राप्तकर्ताओं की…
-
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो से…
-
पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित नेहरू से राजीव गांधी तक कांग्रेस सदा…
-
76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन…
-
खराब लाइफ स्टाइल और गलत खानपान के कारण लोगों के शरीर में कोलेस्ट्रोल बढ़ने लगता…
-
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द…
-
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह हमने अमेरिका में हुए…
-
कोझिकोड जिले के कूदारंजी में शनिवार को वन्यजीव अधिकारियों द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक…
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यमुना नदी प्रदूषण को लेकर आप नेता पर…
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट में अपनी 100वीं जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने अनुभव के दम पर शानदार खेल दिखाया और ह्यूबर्ट हुरकाज को चार सेट में हरा दिया। इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। ऑल इंग्लैंड क्लब पर सात बार के चैंपियन और 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने हुरकाज को 7-6 (6), 7-6 (6), 5-7, 6-4 से हराकर 14वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बता दें कि नोवाक जोकोविच और ह्यूबर्ट हुरकाज के बीच मुकाबला रविवार नौ जुलाई को शुरू हुआ था मगर अधिक रात होने के कारण इस मुकाबले को विंबलडन कर्फ्यू के कारण बंद करना पड़ा था। रात 10.30 बजे तक चले इस मुकाबले में दो सेट से जोकोविच आगे थे। इसके बाद सोमवार यानी 10 जुलाई को दोबारा ये मुकाबला खेला गया जिसमें हुरकाज अपनी मजबूत सर्विस की बदौलत तीसरा सेट जीतने में सफल रहे। हालांकि उनकी ये जीत उनके काम नहीं आई और नौवाक ने चौथा सेट जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने विरोधी की सर्विस के दौरान गेम में कभी इतनी परेशानी महसूस नहीं की। ऐसा उसकी बेहद सटीक और ताकतवर सर्विस के कारण हुआ।’’
बता दें कि हुरकाज ने इस वर्ष में अपनी कोई सर्विस नहीं गंवाई है, वो 67 गेम खेल चुके है। वहीं इस बार उनकी सर्विस इस साल पहली बार नोवाक जोकोविच ने तोड़ी है। नोवाक ने मुकाबले में चौथे सेट में 4-3 की बढ़त बनाने के दौरान उनकी सर्विस तोड़ी। बता दें कि इस मुकाबले में ही पोलैंड के 17वें वरीय खिलाड़ी ने अपनी सर्विस पर सभी 18 ब्रेक प्वाइंट बचाए थे। जोकोविच ने अपने करियर में 56वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम दर्ज है जो 58 बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। जोकोविच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आंद्रे रूबलेव से भिड़ेंगे।
कार्लोस ने अगले राउंड में पहुंचे
इस टूर्नामेंट में पहली वरियता टेनिस प्लेयर कार्लोस अल्कराज की भिड़ंत 2021 के उपविजेता माटेओ बेरेटिनी से हुई थी। इस मुकाबले में अल्कराज पहला सेट हार गए। हालांकि उन्होंने पहला सेट हारने के बाद उम्मीद नहीं छोड़ी और फिर दमदार वापसी की। उन्होंने फिर 3-6, 6-3, 6-3, 6-3 से जीता। इस जीत के साथ ही अल्कराज ने पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
ऐसा रहा महिलाओं का मुकाबला
रूस की अनुभवहीन किशोरी मीरा आंद्रीवा ने भी प्रभावित किया लेकिन महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं। सिर्फ 16 साल की रूस की क्वालीफायर आंद्रीवा को 25वीं वरीय मेडिसन कीज के खिलाफ पहला सेट जीतने के बाद 6-3, 6-7, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। आंद्रीवा विंबलडन ड्रॉ में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह 1997 में अन्ना कूर्निकोवा के बाद विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहीं थी। कीज अगले दौर में दूसरी वरीय एरिना सबालेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने 21वीं वरीय एकाटेरिना एलेक्सांद्रोवा को 6-4, 6-0 से हराया। गत चैंपियन एलेना रिबाकिना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
बीट्रिज हदाद माइया के कमर की चोट के कारण मुकाबले से हटने पर रिबाकिना ने अगले दौर में जगह बनाई। रिबाकिना जब 4-1 से आगे चल रही थी तो माइया ने मैच से हटने का फैसला किया। पुरुष वर्ग में क्रिस युबैंक्स ने पहली बार विंबलडन में खेलते हुए पांचवें वरीय स्टेफानोस सितसिपास को 3-6, 7-6 (4), 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह अगले दौर में तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे जिन्होंने जिरी लेहेका के हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया। जिरी ने जब हटने का फैसला किया तब रूस का खिलाड़ी6-4, 6-2 से आगे था।