1981 में नरेंद्र मोदी कर रहे थे MA की पढ़ाई…PM की डिग्री पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल समेत तमाम विपक्षी नेताओं को सुनना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट का ये बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। लेकिन जानी मानी पत्रकार शीला भट्ट ने पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 1981 में नरेंद्र मोदी एमए की पढ़ाई कर रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में पत्रकार शीला भट्ट ने कहा कि जब वो एमए कर रहे थे। उनके मेंटर प्रवीण सेठ जो मेरे भी मेंटर थे। मोदी वहां रोज आते थे। 1981 में मोदी बहुत ही पढ़ाई लिखाई करते थे और मुझे बहुत कुछ याद है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंत्रालयों के प्रचार फंड को CBC को सौंपने का लगाया आरोप, कहा- सरकार ने संसद द्वारा पारित बजट की पवित्रता को कम कर दिया
वो एमए की पढ़ाई कर रहे थे और मैं उनकी एक क्लासमेट को भी जानती हूं। मैंने कुछ दिन पहले फोन करके भी पूछा था जब अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर और इधर उधर बहुत लिख रहे थे। कांग्रेस वाले भी कह रहे थे कि मोदी पढ़े लिखे नहीं हैं। मैंने कहा कि आप उनकी क्लासमेट हैं आप बताइए। वो पेशे से वकील हैं। तो उसने कहा नहीं मैं नहीं बोलना चाहती कुछ।
इसे भी पढ़ें: यूरोपीय संसद में ‘मणिपुर हिंसा’ पर बहस, मोदी सरकार ने दिया ये जवाब
बीजेपी के मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने समाचार एजेंसी एएनआई का क्लिप साझा करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट प्रधानमंत्री के छात्र दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं मोदी से 1981 में मिली थी जब वह एमए कर रहे थे। यह अरविंद केजरीवाल जैसों के चेहरे पर तमाचा है, जो पीएम की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हैं।
“I met Modi in 1981 when he was doing his MA…”, veteran journalist Sheela Bhatt recalls Prime Minister’s student days. This is a slap on the face of the likes of Arvind Kejriwal, who question PM’s educational qualification… pic.twitter.com/VJCrEzYJuo