मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक की तथा दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित राहत शिविरों में उपयुक्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बाढ़ प्रभावित जिलों में मंत्रियों की तैनाती की।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही अधिकारियों के लिए संबंधित मंत्रियों को रिपोर्ट करने, उनके साथ समन्वय एवं सहयोग करने के लिए आदेश जारी किये जाएंगे, ताकि बाढ़ राहत शिविरों में भोजन-पानी, शौचालय एवं बिजली जैसी समुचित सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार नयी व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री ने दक्षिण पूर्व जिले की जिम्मेदारी गृहमंत्री कैलाश गहलोत को , पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी भारद्वाज को,पूर्वोत्तर दिल्ली जिले की जिम्मेदारी लोक निर्माण मंत्री आतिशी को तथा उत्तरी जिले की जिम्मेदारी समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद को दी है।
इस बयान के मुताबिक नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन मध्य दिल्ली, जबकि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शाहदरा जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बयान में कहा गया है, ‘‘ हर मंत्री अपने संबंधित जिलों में राहत शिविरों में खाने-पीने, बिजली, दवाइयों एवं अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह और जिम्मेदार होंगे।’’
इससे पहलेदिन में मुख्य सचिव नरेश कुमार ने जिलाधिकारियों एवं उपसंभागीय मजिस्ट्रेट की मदद कर बचाव, राहत एवं पुनर्वास कार्य को मजबूती प्रदान करने के लिए वरिष्ठ आईएएस एवं दानिक्स अधिकारियों की तैनाती का आदेश जारी किया था।
बचाव एवं राहत कार्य से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गुप्ता, वित्त सचिव ए सी वर्मा और सेवा सचिव ए के सिंह शामिल हैं।
भारद्वाज ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी मंत्री को रिपोर्ट करेंगे और उनसे ही निर्देश लेंगे। उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों को जो जिले सौंपे गये हैं, वे उन जिलों में तत्परता से काम कर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रभावित लोगों को जरूरी सहयोग एवं सहायता प्राप्त हो।
अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बैठक के दौरान केजरीवाल ने बाढ से उत्पन्न स्थिति पर विभिन्न विभागों की रिपोर्ट देखी तथा उनपर गहनता से चर्चा की।