मुंबई। ‘प्रोजेक्ट के’ के निर्माताओं ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी किया, जिसमें उनके किरदार को बेहतर कल की उम्मीद जगाने वाला बताया गया है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हासन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई
‘प्रोजेक्ट के’ की निर्माता कंपनी वैजयंती मूवीज ने सोमवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें दीपिका दिखाई दे रही हैं।
कंपनी ने लिखा, “एक उम्मीद जगी है, बेहतर कल की। यह ‘प्रोजेक्ट के’ की दीपिका पादुकोण हैं।”
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी को बताया फर्जी, ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस की लगाई क्लास
मंगलवार को साझा किए गए एक नये पोस्ट में कंपनी ने कहा, “दीपिका फिल्म में एक ऐसी युवती का किरदार निभा रही हैं, जिसकी आंखों में एक नयी दुनिया के सपने पलते हैं।
प्रोजेक्ट K की पहली झलक
प्रोजेक्ट K सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (SDCC) 2023 में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने जा रही है। इससे पहले, टाइम्स स्क्वायर पर प्रोजेक्ट K का एक बिलबोर्ड देखा गया, जिस पर लिखा था, “पहली झलक 20 जुलाई को”। न्यूयॉर्क शहर में।
View this post on InstagramA post shared by Vyjayanthi Movies (@vyjayanthimovies)