Breaking News

IndvsWI: वनडे के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम, यहां देख सकते हैं पहला मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंख्ला के बाद अब टी20 मैचों की श्रंख्ला भी खेली जाएगी। दोनों टीमों टी20 फॉर्मेट के मुकाबलों में एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत तीन अगस्त को होने वाले मैच से होगी।
 
अब तक इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए टीम का चयन करना मुश्किल भरा काम हो सकता है। वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिस कारण टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए बेहद मुश्किल टास्क हो गया है। वनडे सीरीज में ईशान किशन का बल्ला जमकर चला है। यहां तक कि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए है। ऐसे में उनका चयन होना पक्का है।
 
इस सीरीज के लिए चयनकर्ता तिकल वर्मा को भी आजमा सकते है। वहीं इस सीरीज में कप्तानी हार्दिक पांड्या के ही हाथों में होगी। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जो लंबे अर्से से फॉर्म में नहीं है उनपर भी काफी प्रेशर होगा क्योंकि सभी की निगाहें उनपर रहने वाली है। सूर्यकुमार यादव को टी20 का बेताज बादशाह माना जाता है ऐसे में इस सीरीज में उनका बल्ला जरूर चलना चाहिए क्योंकि ऐसा ना होने पर उनपर संकट के बादल मंडरा सकते है। वनडे सीरीज में सूर्या फ्लॉप थे।
 
ऐसे देख सकेंगे मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिडाड में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक रात आठ बजे से शुरू होगा। इसकी लाइव ब्रॉडकास्टिंग डीडी स्पोर्ट्स पर की जाएगी। वहीं फैनकोड पर भी इसकी स्ट्रीमिंग की जा सकती है।
 
ये हो सकती है प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल/ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल और उमरान मलिक

Loading

Back
Messenger