Breaking News

Senior British Open: JCB Open में संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे जीव मिल्खा सिंह

उतोक्सेटर। सीनियर ब्रिटिश ओपन में शीर्ष 15 में रहने के बाद भारत के अनुभवी गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जेसीबी ओपन सीनियर गोल्फ प्रतियोगिता में संयुक्त पांचवा स्थान हासिल किया।
भारी बारिश और तूफान के कारण इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर का खेल नहीं हो पाया और इस तरह से इसे 36 होल तक सीमित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Aditi Ashok स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 65वें स्थान पर, दीक्षा बाहर

जीव ने पहले दो दौर में 69 और 72 का कार्ड खेला था। इस तरह से उनका कुल स्कोर तीन अंडर 141 रहा।
राइडर कप के पूर्व स्टार पीटर बेकर 36 होल के बाद एकल बढ़त पर है और अंतिम दौर में एक भी शॉट खेले बिना वह चैंपियन बन गए। उन्होंने पहले दो दौर में 69-69 का स्कोर बनाया था।
विजय सिंह ने पहले दो दौर में 71 और 68 का कार्ड खेला था तथा वह दूसरे स्थान पर रहे।

Loading

Back
Messenger