Breaking News

Coco Gauff ने मारिया सक्कारी को हराकर डीसी ओपन खिताब जीता

वाशिंगटन। अमेरिका की 19 वर्ष की कोको गॉ ने मारिया सक्कारी को 6 . 2, 6 . 3 से हराकर डीसी ओपन खिताब जीत लिया जो उनके डब्ल्यूटीए टूर कैरियर का चौथा एकल खिताब है।
राजधानी में इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के महिला वर्ग में गॉ सबसे युवा विजेता बनी।
फ्रेंच ओपन 2022 उपविजेता गॉ ने एक भी सेट नहीं गंवाया और चार मैचों में महज 19 गेम हारी।

वहीं 33 वर्ष के डैन इवांस पुरूष वर्ग में 1988 के बाद सबसे उम्रदराज चैम्पियन बन गए। उन्होंने आंधी तूफान के कारण दो घंटे से अधिक विलंब से खेले गए फाइनल में टालोन ग्रीकस्पूर को 7 . 5, 6 . 3 से हराया। जिम्मी कोनोर्स ने 1988 में 35 वर्ष की उम्र में यह खिताब जीता था।

Loading

Back
Messenger