Breaking News
-
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…
-
रोहतक । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश और…
-
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के खुलने…
-
लाहौर । जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ मई 2023…
-
इस्लामाबाद । नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने अफगान तालिबान शासन की आलोचना करते…
-
ढाका । बांग्लादेश ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर…
-
मुंबई । मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह…
-
जोहानिसबर्ग । एबी डिविलियर्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ…
-
आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि भाजपा रमेश बिधूड़ी…
-
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की…
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब बस दो महीने से भी कम समय बचा हुआ है। वहीं फैंस भी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में लौट रहा है। इसका मतलब है कि वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में इसी अक्टूबर-नवंबर में होगा। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी अकेले करेगा।
टीम इंडिया की सबसे बड़ी उलझन उसकी ओपनिंग है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। जबकि शुबमन गिल और ईशान किशन ने टीम के लिए ओपनिंग की थी। लेकिन अगर ये दोनों एशिया कप और वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे तो रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में जाना होगा?
ओपनिंग की गुत्थी कैसे सुलझेगी?
अगर रोहित को ही ओपनिंग करना है तो फिर गिल और ईशान को बतौर सलामी बल्लेबाज क्यों भेजा गया? इस तरह के एक्सपेरिमेंट को क्यों किया गया। जबकि एशिया कप औऱ वर्ल्ड कप दांव पर लगे हुए हैं। अब टीम मैनेजमेंट को जल्द ये गुत्थी सुलझानी होगी कि आखिर ओपनिंग कौन करेगा?
मिडिल ऑर्डर की कमान कौन संभालेगा?
अगर टॉप ऑर्डर लड़खड़ाता है या बिखरता है तो मिडिल ऑर्डर में टीम को कौन संभालेगा? मैनेजमेंट के लिए ये सवाल पहेली बना हुआ है जिसे उसे जल्द से जल्द सुलझाना होगा। फिलहाल, मिडिल ऑर्डर को संभालने के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (चोटि से ठीक हो जाते हैं तो), हार्दिक पांड्या और ईशान किशन/शुबमन गिल हैं। वहीं अगर रोहित के साथ ईशान ओपनिंग करते हैं तो गिल को नंबर 3 खेल सकते हैं। जबकि श्रेयस अय्यर चौथे और अगर अय्यर ठीक नहीं हुए तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वैसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन को ही मिल सकती है।
गेंदबाजों को करना होगा कमाल
गेंदबाजी के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट से ठीक हो कर वापसी की है। और अब वो आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल है साथ ही टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। वो हर मैच में 7-8 ओवर गेंदबाजी करते हैं। स्पिन विभाग की कमान रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी। चहल और कुलदीप दोनों ही स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि, 5 सितंबर को बीसीसीआई अपनी 18 सदस्यीय कोर टीम का ऐलान करेगा। जबकि आईसीसी के नियमानुसार 28 सितंबर से पहले सभी देश अपनी 15 सदस्यीय टीम सौंपेंगे।