Breaking News

World Cup 2023 के मैचों के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जानें टिकट बुक करने का पूरा तरीका

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की ब्रिकी शुरू हो गई। दरअसल, आईसीसी ने विश्व कप के मुकाबलों के लिए टिकट ब्रिकी की सभी जानकारी शेयर कर दी है। ये टूर्नामेंट डेढ़ महीने तक चलेगा।  

टिकटों की बिक्री चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। इसके लिए फैंस को आईसीसी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। अगर आप भी क्रिकेट के इस बड़े इवेंट के दमदार एक्शन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस तरीके से विश्व कप के मुकाबलों की टिकट बुक कर सकते हैं। 

टिकट बुक करने का तरीका

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है। फैंस आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टिकटों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cricketworldcup.com/register पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इसमें फैंस को अपना नाम, देश, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आईसीसी की तरफ से आपको मेल भी आएगा। 


टिकट की मौजूदगी, मूल्य निर्धारण और अहम अपडेट के बारे में पूरी तरह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना अहम है। जल्दी रजिस्ट्रेशन करके, आपके उन मैचों के लिए टिकट सुरक्षित करने की संभावना बढ़ जाती है, जिनके लिए आप सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।  

हालांकि, भारतीय मुकाबलों की टिकट बिक्री 30 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय टीम के सभी मैचों के टिकट चरणबद्ध तरीके से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन मैचों की टिकट BookMyShow से बुक कर सकते हैं। ज्यादातर टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। 

Loading

Back
Messenger