30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इसमें रोहित शर्मा के कंधों पर टीम की कमान होगी। शुबमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन को रिजर्व में रखा गया है।
बता दें कि, रोहित शर्मा के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने सभी 17 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम घोषित किए। वहीं एनसीए में रिहैब में चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मीडिल ऑर्डर के लिए चुना गया है। भारतीय टीम का मध्यक्रम ही स्क्वॉड घोषित करे में देरी का मुख्य कारण है।
🚨 NEWS 🚨
India’s squad for #AsiaCup2023 announced.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
स्टैंड बाय खिलाड़ी- संजू सैमसन