टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं है। लेकिन वो बाहर रहकर भी टूर्नामेंट पर नजर बनाए हुए हैं। एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की जीत और बाबर आजम के बेहतरीन प्रदर्शन की उन्होंने ट्विट करते हुए तारीफ भी की। ऐसे में उनका नाम लेकर पीएम मोदी के एक पौरोडी X अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिस पर अश्विन ने ऐसा झन्नाटेदार जवाब दिया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नरेंद्र मोदी के पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, नेपाल को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया, अश्विन मैं भी देख रहा हूं। इस पर भारतीय स्पिनर ने लिखा कि, सर मैं पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच को लेकर आपको अपडेट कर दूंगा, आप अपनी मीटिंग निपटाइए।
Sir, I will update you on the proceedings from the #PAKvNEP game, you carry on with your meetings🤝 https://t.co/ZtGyTUqzxS
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 30, 2023
नेपाल और पाकिस्तान के मैच को लेकर अश्विन ने काई ट्वीट किए। जिसमें मोहम्मद रिजवान के रनआउट से लेकर बाबर आजम के शतक तक का जिक्र था। इसके अलावा उन्होंने तो एक ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग को भी याद किया था। दरअसल, मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। और वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में मुल्तान स्टेडियम में ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद ‘मुल्तान का सुल्तान’ नाम दिया गया था।