The rain has a final say as the match is Called Off!
Scorecard
https://t.co/hPVV0wT83S
#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/XgEEkjvrC5
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
वहीं, शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। उन्होंने 22 गेंदों में 11 रन ही बना पाए। उनके बाद विराट कोहली भी एक अच्छा शॉट लगाकर 7 गेंदों में 4 रन बनाकर शाहीन के शिकार बन गए। इसके बाद लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी कमाल करने में नाकामयाब रहे। वो 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दबाव महसूस कर रहे शुबमन गिल भी 32 गेंदों में महज 10 रन बनाकर रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए।