Breaking News

Asia Cup 2023 में India और Pakistan के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो Irfan Pathan ने दिया ऐसा रिएक्शन, खुश हो गए फैंस

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया। ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जिससे क्रिकेट फैंस काफी दुखी हुए। बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी नहीं कर सकी और मुकाबला रद्द करना पड़ा। दोनों ही टीमों को बराबर अंक बांट दिए गए।
 

ये मैच रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए। कई फैंस मैच रद्द होने से दुखी नजर आए। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया, जो मैच से संबंधित था। इस पोस्ट में उन्होंने जो बात लिखी उसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इरफान पठान ने मैच रद्द होने के बाद एक्स पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए आज..”

 
इरफान पठान के इस फनी रिएक्शन से फैंस का दिल खुश हो गया है। खासतौर से भारतीय फैंस उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे है। सोशल मीडिया पर इरफान का ये रिएक्शन जमकर शेयर हो रहा है। वहीं पाकिस्तान टीम के फैंस इरफान के रिएक्शन से काफी हैरान है।
 
बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे और पाकिस्तान को 267 रन बनाने का टारगेट दिया था। इस मैच में भारतीय टीम 48.5 ओवर में ऑल आउट हो गई और 50 ओवर भी खेल नहीं सकी। इस मैच में भारत के लिए हार्दिक ने 87 रन तो ईशान ने 82 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने पांचवे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की जिससे भारतीय टीम की लुढ़कती हुई पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मगर भारतीय पारी पूरी होने के बाद कैंडी में बारिश हो गई। बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकी और दूसरी पारी की एक भी गेंद नहीं डाली गई। इसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द कर दिया। ये मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया।
 
फेल हुआ टॉप ऑर्डर
इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। सीनियर खिलाड़ियों का बल्ला भी कोई कमाल नहीं कर सका। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट चटका कर भारत को मुश्किल में डाल दिया। वहीं हारिल रऊफ और नसीम शाह ने भी 3-3 विकेट लेकर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाई। हालांकि हार्दिक और ईशान की शानदार पारी पर बारिश ने पूरा पानी फेर दिया और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला कर लिया गया।

Loading

Back
Messenger