Breaking News

Sanatana Remarks उदयनिधि के बाद DMK नेता ए राजा ने सनातन की तुलना HIV से की, बताया धर्म को सामाजिक बीमारी

तमिलनाडु की सत्तारुढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर बवाल अब तक ठंडा भी नहीं हुआ है कि नया बवाल उठ गया है। सनातन धर्म पर अब एक और नेता ने हेट स्पीच दे दी है। उदयनिधि स्टालिन के बाद अब डीएमके के नेता ए राजा ने सनातन धर्म का अपमान किया है।
 
ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से की है। एक बयान में ए राजा ने कहा कि ‘सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।’ गौरतलब है कि इससे पहले दो सितंबर को डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी, जिसके बाद उनके बयान पर काफी बवाल हुआ था। इस बयान की देश भर में आलोचना की गई है। इस बयान के बाद बीजेपी नेता अमिल मालवीय ने भी ट्वीट कर उनके बयानों की निंदा की थी।
 
हिंदू धर्म का अपमान कर रहा गठबंधन
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय अब डीएमके सांसद ए राजा हिंदू धर्म को सामाजिक बुराई बता रहे हैं, ये उस धर्म के बारे में बोल रहे हैं जिस धर्म को इस देश की 80 प्रतिशत आबादी मानती है। यह कुछ और नहीं बल्कि एक धर्म के खिलाफ विशुद्ध हेट स्पीच है। कांग्रेस के I.N.D.I.A गठबंधन का यही असली चरित्र है। उनका मानना है कि हिंदू धर्म और उसको मानने वालों का अपमान करके वह चुनाव जीत सकते हैं।
 
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
डीएमके नेता द्वारा की गई टिप्पणी के बाद सुप्रीम कोर्ट में वकील चिराग अनेजा ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायत में चिराग ने कहा कि ए राजा ने जानबूझकर सनातन धर्म को एचआईवी और कोढ़ से तुलना की है। चिराग अनेजा ने कहा कि ये हेट स्पीच है। वो सीधे तौर पर धार्मिक और मार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे है। इस तरह के बयान लोगों की भावनाओं को भड़का सकते है। ये सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ सकता है। शिकायतकर्ता ने गुहार लगाई है कि इस मामले में जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाए। 

Loading

Back
Messenger