बलिया : असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा चेक गेट पर बुधवार को बोर्डुम्सा में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जबकि एक जवान घायल हो गया। दोनों जवान अरुणाचल प्रदेश में 186 बटालियन में तैनात थे। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। मृत सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार पांडेय बलिया के रेवती क्षेत्र के रामपुर दिघार गांव के निवासी थे। सुनील अन्य कर्मियों के साथ जन्माष्टमी के पर खरीदारी करने के लिए बाहर निकले थे। जिस इलाके में उन्हें चाकू मारा गया, वह सीमा पर असम के तिनसुकिया में माधापुर बाजार के पास था। हमले के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सुनील कुमार पांडेय वर्ष 2007 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।