Breaking News

कुलदीप यादव ने किया खुलासा, केएल राहुल को लेकर कही ये बात- Video

भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया। पाक के खिलाफ पांच विकेट और श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव खुद को साबित कर दिया है। श्रीलंका के साथ हुए मैच के दौरान कुलदीप को केएल राहुल के साथ बातचीत करते देखा गया था, जिसके बाद कुलदीप ने अपना अगल विकेट लिया था। स्पिनर ने केएल राहुल की दी सलाह के बारे में बताया है। 
 
कुलदीप और सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के लिए एक दूसरे का इंटरव्यू लिया। जिसे बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया। वीडियो में सूर्यकुमार ने कुलदीप से केएल राहुल की दी गई सलाह के बारे में पूछा कि, आपने विकेट निकाला तो उसके बाद केएल या कैप्टशन की तरफ उंगली से ईशारा किया, उसके पीछे क्या प्लानिंग थी?
कुलदीप ने बताया कि केएल भाई की एक सलाह थी कि गेंद जब इतना स्पिन कर रहा है तो ऑफ स्टंप पर थोड़ा बाहर से लेकर आ। उसके बाद चौथे-पांचवें स्टंप से गेंद लाया और वो प्लानिंग में था। कुलदीप ने आगे कहा कि, यही योजना उन्होंने एक दिन पहले पाक के खिलाफ मैच में शादाब को आउट करने के लिए भी बनाई थी। 
 

वहीं सूर्या ने कुलदीप से पूछा कि, किस तरह से ऐसी स्थिति के लिए खुद को तैयार करते हैं? जिस पर चाइनामैन ने कहा कि, कल (पाक के खिलाफ मैच) गेंदबाजी थी, पूरे दस ओवर डाले थे, थोड़ा लेट हो गया था। फिर रिकवरी की अच्छा खाना खाया। अगले दिन सुबह 10.30 बजे उठना था। ब्रेकफास्ट अच्छा खाया। आप जब भारत के लिए खेलते हैं तो मोटिवेट ही रहते हैं।

Loading

Back
Messenger