Breaking News

Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ हार उबर नहीं पाई है पाकिस्तान की टीम- Ramiz Raja

पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम का एशिया कप से पत्ता कट गया है। विश्व कप 2023 से कुछ ही दिनों पहले मिली इस हार से बाबर आजम की टीम को बड़ा झटका लगा है।
 
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों रमीज राजा, शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और कामरान अकमल ने मौजूदा एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट से हार के बाद पाकिस्तान के टीम चयन और बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे है। पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तानी टीम डरी हुई लग रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम अब तक भारत से मिली हार से उबर नहीं सकी है। उन्होंने कहा कि भारत से पाकिस्तान को जो बड़ी हार मिली है उससे टीम को बड़ा झटका लगा है। इस हार का झटका लेकर ही श्रीलंका के खिलाफ भी टीम खेली जो मैदान पर उनके प्रदर्शन में दिखा।
 
उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरने पर खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए नहीं लगे। यही कारण रहा कि उनके अंदर का डर टीम पर हावी हुआ और वो मैच को जीतने में सफल नहीं हो सके। बाबर आजम और शीर्ष क्रम अति सतर्क रहे। इस मैच में उनके पास अधिक अधिकार नहीं दिखे। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए रमीज रजा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमान के चयन और बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाया।
 
उन्होंने कहा कि फखर जमान इन दिनों गेंदबाजों के लिए आसान विकेट है। फखर की बॉडी लैंग्वेज ही चौंका रही है। उन्होंने कहा कि फखर को खुद ही खेलने से इनकार कर देना चाहिए। उन्होंने बाबर आजम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि धीमी पिच पर एक या दो पारियों को छोड़कर बाबर ने संघर्ष किया है। बाबर आजम को कप्तान के तौर पर भी आगे बढ़ना होगा। टीम को जीत दिलाने के लिए जरुरी है कि बाबर आधिकारिक तौर पर फैसले ले।
 
एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम पर सवालों की बौछार करते हुए रमीज राजा ने इमाम-उल-हक पर भी नाराजगी जाहिर की। पीठ की ऐंठन से परेशान इमाम-उल-हक, सऊद शकील जो बुखार से ऊबरने में सफल नहीं रहे और मैच नहीं खेले जिससे टीम को अहम मैच में नुकसान उठाना पड़ा। खिलाड़ियों के इस रवैये पर रमीज राजा ने वर्ष 1992 विश्व कप का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंजमाम ने खराब तबियत में भी मैच जिताने वाली पारी खेली थी। 

Loading

Back
Messenger