Breaking News

UP के अंबेडकर नगर में युवती के साथ छेड़छाड़ के बीच मौत, आरोपियों ने की भागने की कोशिश, दबोचे गए

उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर में एक युवती के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवती का दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ करने के दौरान युवती हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने गिरफ्त से भागने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शनिवार को कुछ युवकों ने एक युवती का दुपट्टा उस वक्त खींचा जब वह साइकिल से स्कूल जा रही थी। युवती का दुपट्टा खींचने से वह गिर पड़ी और इस समय दूसरी गाड़ी ने व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में यूपी की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
इस घटना के बाद पुलिस रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए भी लेकर गई। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक पुलिस और तीनों आरोपियों के बीच झड़प हो गई थी क्योंकि आरोपियों ने पुलिस से उनकी बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की थी। युवकों द्वारा भागने की कोशिश होने के कारण पुलिस को गोली चलानी पड़ी इसी बीच तीन में से दो लोगों के पैर में गोली लगने की सूचना मिली है। भारी सुरक्षा के बीच आरोपियों का इलाज चल रहा है। 
 
इस घटना के बीच पुलिस ने दावा की है कि आरोपियों ने भागने के इरादे से बसखारी के पास गाड़ी रूकवाई थी। गाड़ी रुकने के बाद तीनों आरोपियों ने सिपाही की राइफल चीन की कोशिश की और भागने की कोशिश की। आरोपियों ने हीरापुर बाजार में छात्र का दुपट्टा खींचा था और इसके बाद छात्रा के ऊपर बाइक चढ़ा दी थी। बता दें कि इस हादसे का कारण आरोपियों द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी करना रहा। आरोपी छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे।  
 
इस घटना पर घटनास्थल पर मौजूद चश्मीदों ने बताया कि आरोपियों को ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद परिजनों ने करना सभी मौजूद सीसीटीवी से फुटेज निकलवाए और जिसमें पता चला कि आरोपियों ने छात्रा के दुपट्टे को खींचने का कोशिश की है। आरोपी युवकों की इस कोशिश के कारण छात्र का साइकिल चलाते हुए बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़ी। इसी बीच पीछे से एक दूसरी बाइक आई जो छात्र पर चढ़ गई। पीड़ित छात्रा के परिजनों का कहना है कि जिस बाइक से छात्र का एक्सीडेंट हुआ वह भी आरोपियों की ही थी। यह भी सामने आया है कि तीनों युवक दूसरे संप्रदाय के हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Loading

Back
Messenger