Breaking News

छत की ढलाई के लिए लगे शटरिंग से गिरकर युवक गंभीर, वाराणसी जाते समय हुई मौत

छत की ढलाई के लिए लगे शटरिंग से गिरकर युवक गंभीर, वाराणसी जाते समय हुई मौत रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के अठिलापुरा गांव में रविवार की देर सायं 6 बजे छत की ढलाई के लिए लगे सेटरिंग से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. वाराणसी जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. अठिलापुरा निवासी संदीप कुमार शर्मा (28) पुत्र रवींद्र शर्मा अपने घर का छत ढलवाने के लिए सेटरिंग पर चढ़े हुए थे कि अचानक वे नीचे जमीन पर आ गिरे. सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन संदीप को तत्काल रसड़ा अस्पताल आये जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर होने पर मऊ के लिए रेफर कर दिया. मऊ से वाराणसी जाते समय संदीप ने रास्ते में दम तोड़ दिया. संदीप की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. रसड़ा से की रिपोर्ट

Loading

Back
Messenger