Breaking News

ओलंपिक चैंपियन Ashton Eaton बने दिल्ली हाफ मैराथन के अंतर्राष्ट्रीय एम्बेसडर

दो बार के ओलंपिक चैंपियन और डेकाथलॉन इवेंट में दो बार 9 हजार से ज्यादा अंक हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी एश्टन ईटन को दिल्ली हाफ मैराथन 2023 का अंतर्राष्ट्रीय इवेंट के लिए एंबेसडर  बनाया गया है।
प्रौकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा है कि, हम वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2023 में सर्वकालिक महान एथलीटों में से एक एश्टन ईटन को अपने बीच पाकर बहुत उत्हासित हैं। उनकी खेल उपलब्धियों उल्लेखनीय हैं। उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से हमारे सभी धावकों को प्रेरित करेगी और हम इससे बेहतर इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर की उम्मीद नहीं कर सकते थे। 
बता दें कि, ईटन ने लगातार ओलंपिक 2012 और ओलंपिक 2016 में डेकाथलॉन इवेंट का गोल्ड जीता और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया। बड़ी बात ये है कि उन्होंने इसे 6 साल तक कायम रखा जब तक कि इसे फ्रांस के केविन मेयर ने नहीं तोड़ दिया। 
वहीं दिल्ली हाफ मैराथन को लेकर ईटन ने कहा कि, मैं अपने अनुभव से जानता हूं कि दौड़ में प्रेरणा देने की क्षमता होती है। यही कारण है कि मैं वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं। 
उन्होंने आगे कहा कि मैं देख सकता हूं कि भारत खेल में बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है। और एथलेटिक्स में इस देश के लिए बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। मैं भारत के लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह करता हूं, मैं आपका उत्साहवर्धन करुंगा।

Loading

Back
Messenger